Jalore: जिला मुख्यालय पर 23 और 24 जुलाई को दो पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जिला मुख्यालय पर 16 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गये हैं, जिसमें 4332 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों से प्रवेश-पत्र में वर्णित दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में रीट लेवल-1 और द्वितीय पारी में रीट लेवल-2 के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 24 जुलाई को दोनों पारियों में रीट लेवल-2 के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. 


जिले में आने में जाने के लिए रोडवेज की व्यवस्था शहर के विभिन्न जगह पर की गई है. नकल की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. पूर्व रीट पेपर लिक मामले में जिले में आरोपी पकड़े गए थे और जो संदिग्ध थे उनकी सूची बनाई गई है. परीक्षा केंद्रों पर विशेष जाब्ता तैनात रहेगा, वही बाहर मोबाइल टीमें गश्त करेगी.


उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के समय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र के वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक संपूर्ण वीडियोग्राफी की जाएगी. साथ हीं, जिला मुख्यालय पर इसके लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके नंबर 02973-222216 है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 02973-222292 है. 


परीक्षा के संबंध में नकल की रोकथाम के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 100 और 02973-224031 है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं कार्मिकों को गहन जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा. किसी भी कार्मिक को बिना परिचय-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और गठित उड़नदस्तों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा उपरांत केवल ओएमआर की द्वितीय प्रति (कार्बन कॉपी) ले जाने की अनुमति रहेगी. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करनी होगी. 


उन्हांने बताया कि परीक्षार्थियों को सुलभ एवं सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी प्रभारी पंकज मालवीय को नियुक्त किया गया है, जिनके नंबर 7568881856 है. वहीं, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जालोर द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए खेतसिंह राठौड़ को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनके नंबर 9549653280 है. 


यह भी पढ़ेंः अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार


केंद्रीय बस स्टैंड जालोर पूछताछ के मनोहर सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनके नंबर 9414590112 है. केंद्रीय बस स्टैंड भीनमाल के लिए कैलाशदान को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनके नंबर 7597106371 है. इसी प्रकार सांचोर बस स्टैंड पूछताछ के लिए मोहनलाल विश्नोई को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिसका नंबर 9828652929 है. 


Reporter- Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


 


अन्य खबरें 


राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए


फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी