जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात
सुंधा माता मार्ग में मूसलाधार बारिश होने से 5 फीट तक पानी बह रहा है. मंदिर ट्रस्ट प्रशासन के द्वारा यात्रियों को विभिन्न जाति भवनों में रुकने का आह्वान किया.
Jalore: जसवंतपुरा व रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में 5 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. भारी बारिश के कारण जसवंतपुरा सुंधा माता मार्ग, जसवंतपुरा सिरोही मार्ग, जसवंतपुरा रेवदर मार्ग, जसवंतपुरा जालोर मार्ग, नदियां उफान के साथ में बहने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है.
सुंधा माता मार्ग में मूसलाधार बारिश होने से 5 फीट तक पानी बह रहा है. मंदिर ट्रस्ट प्रशासन के द्वारा यात्रियों को विभिन्न जाति भवनों में रुकने का आह्वान किया. जसवंतपुरा थाना अधिकारी मनीष सोनी व रानीवाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह के द्वारा नदी नालों पर पुलिस तैनात की गई, जिससे अनहोनी की घटना घटित ना हो.
जालोर कल्ला नाले में तेज बहाव से रपट पर बड़ा गड्ढा पड़ जाने से रानीवाड़ा-सांचोर हाइवे बंद हो गया है. सीआई सवाईसिंह राठौड़ पुलिस जाब्ता सहित मौके पर हैं. वही राधिकावास नदी में दो दिन से तकनीकी खराबी के कारण नदी के किनारे खड़ा खाली ट्रक तेज नदी के पानी मे बहा गया. इससे कोई जनहानी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
क्षेत्र के सुंधामाता सहित कोड़ी, मालवाड़ा, सुरजवाड़ा, गोलवाड़ा, बडगांव सहित सभी नदी उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते कलेक्टर निशांत जैन ने जिले में कल सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है.
Reporter- Dungar Singh
जालोर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी
Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को प्यार भरा रहेगा वृषभ और कर्क का दिन, वृश्चिक बातों से दिल जीतेंगे