Jhalawad Student Union Election: झालावाड़ जिले के 9 महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतगणना प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुई थी, जिस में एबीवीपी ने खासी सफलता प्राप्त करते हुए 8 महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहरा दिया. वहीं एनएसयूआई के खाते में सिर्फ वानिकी महाविद्यालय की ही जीत हाथ लग पाई. खास बात यह रही कि पिछले 7 वर्षों से एनएसयूआई के कब्जे में रहने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ पर भी इस बार पूरे पैनल पर एबीवीपी प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झालावाड़
झालावाड़ के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की ओर एबीवीपी से अध्यक्ष प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह ने एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित गुर्जर को 517 मतों से कड़ी शिकस्त दी। पूरे पैनल पर भी एबीवीपी के प्रत्याशियों का कब्जा रहा.


राजकीय कन्या महाविद्यालय
झालावाड़ जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी जहान्वी श्रृंगी ने जीत हासिल की और एनएसयूआई प्रत्याशी कविता मेघवाल को 66 मतों से हराया. छात्र संघ के पूरे पैनल पर एबीपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. कन्या महाविद्यालय में 7 वर्ष बाद एबीवीपी को सफलता हासिल हुई है. जिले के सबसे बड़े हैं पीजी कॉलेज झालावाड़ में एबीपी प्रत्याशी ने 517 मतों से बड़ी जीत दर्ज की है. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया और जोशीले अंदाज में नारेबाजी करते हुए छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ गई.


राजकीय महाविद्यालय चोमहला
उधर झालावाड़ जिले के ही राजकीय महाविद्यालय चोमहला में भी अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने जीत हासिल करते हुए एनएसयूआई प्रत्याशी ईश्वर सिंह को 110 मतों से हराया.


राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा
झालावाड़ जिले के राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा में भी पूरे पैनल पर एबीवीपी प्रत्याशियों का कब्जा रहा. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी नेपाल सिंह ने एनएसयूआई प्रत्याशी नरसिंह को 28 मतों से पराजित किया.


झालावाड़ जिले के मनोहरथाना गवर्नमेंट कॉलेज पर भी एबीवीपी प्रत्याशियों ने पूरे पैनल पर कब्जा किया और अध्यक्ष पद पर मनीषा लोधा ने जीत हासिल करते हुए एनएसयूआई के प्रत्याशी दिनेश लोधा को 101 मतों से शिकस्त दी.


राजकीय बिरला महाविद्यालय भवानी मंडी
झालावाड़ जिले के राजकीय बिरला महाविद्यालय भवानी मंडी में भी एबीवीपी प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल करते हुए पैनल के सभी पदों पर कब्जा किया और अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी धारा सिंह ने एनएसयूआई प्रत्याशी को पराजित करते हुए 190 मतों से जीत हासिल की.


राजकीय महाविद्यालय खानपुर
झालावाड़ जिले के ही राजकीय महाविद्यालय खानपुर में भी एबीवीपी का ही परचम लहराया और अध्यक्ष पद पर आदित्य गोस्वामी ने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी ललित को 32 वर्ष मतों से पराजित कर जीत हासिल की. खास बात यह रही कि खानपुर गवर्नमेंट कॉलेज में एनएसयूआई प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा.


विधि महाविद्यालय
झालावाड़ के विधि महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. अध्यक्ष पद के दोनों ही प्रत्याशियों को 34- 34 मत मिले. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए गोटी डालकर फैसला किया गया. जिसमें एबीवीपी के प्रत्याशी चेतन मेहर के पक्ष में फैसला गया और एनएसयूआई प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.


राजकीय उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय
एनएसयूआई को सिर्फ राजकीय उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय में ही सफलता हाथ लगी. जहां एनएसयूआई प्रत्याशी रोशन धाकड़ ने एबीवीपी के प्रत्याशी अशोक कुमार को 18 मतों से पराजित कर एनएसयूआई के खाते में जीत दर्ज कराई. बरहाल परिणामों के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं और बीजेपी खेमे में भी खासी खुशी है और विभिन्न महाविद्यालयों के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ता और भाजपा समर्थकों ने उत्साह के साथ नारेबाजी की.


Reporter- Mahesh Parihar


जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें


पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना