पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1321160

पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना

Sachin Pilot on Ghulam Nabi Azad Resign: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना

Sachin Pilot on Ghulam Nabi Azad Resign: कांग्रेस की सियासत इन दिनों बेहद ही उहापोह की स्थिति से गुजर रही है. जहां एक ओर अध्यक्ष पद को लेकर असमंजस की स्थिति बानी हुई है तो वहीं दूसरी ओर अब पार्टी के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आजाद ने यह इस्तीफा ऐसे वक्त में दिया है जब सोनिया गांधी अपने इलाजे के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल -प्रियंका गांधी भी उनके साथ विदेश गए हुए हैं. अब इस मामले में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पायलट ने इस्तीफे और चिट्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठाया है, ओर इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पायलट ने कहा कि 50 साल के लंबे अरसे तक कांग्रेस पार्टी में तमाम पदों पर रहने के बाद आज उनकी जरूरत थी देश को और कांग्रेस को. वह बीजेपी के खिलाफ महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएं.

वीडियो बयान जारी  करते हुए पायलट ने कहा कि 4 सितंबर को इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस रैली कर रही है. सात तारीख को भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. ये समय था संघर्ष का, सच्चाई को रखने का और बीजेपी का सामना करने का. ऐसे समय में पार्टी छोड़ देना और जो बातें चिट्ठी में लिखी गई है वो सच्चाई से दूर है. आज जरूरत है लोगों को मिलकर काम करने का.

 

पायलट का आजाद पर निशाना
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सत्ता में रहते हुए हम बहुत से पदों पर रहे. आज जरूरत इस बात की है कि हम मिलकर संघर्ष करते, बजाए उसके आजाद साहब ने पार्टी छोड़ी है. मैं समझता हूं कि वो अपनी जिम्मेदारी से हटे हैं. मैं समझता हूं कि सभी कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे, संघर्ष करते रहेंगे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश

यह भी पढे़ं- रेलवे परीक्षा में नकल करते मुन्ना भाई गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी अलवर पुलिस

Trending news