Jhalawar: सीबीएसई 12 वीं कामर्स के हाल ही में घोषित परिणामों में झालावाड़ जिले के, झालरापाटन निवासी छात्रा अदिति परिहार ने 92% अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. अदिति को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव चेतन नरवाल ने उनके घर पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में Road Rage, साइड नहीं दी तो हलवाई को लाठी-डंडो और सरियों से मार डाला


सीबीएसई द्वारा हाल ही में कक्षा बारहवीं कॉमर्स के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अदिति परिहार ने 92% अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ की छात्रा अदिति परिहार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों तथा केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. इसके साथ ही अदिति ने अपनी सफलता के लिए विशेष श्रेय दिया अपने कोचिंग संचालक निखिल तिवारी को, जिनकी निरंतर मेहनत से अदिति ने बेहतर प्रतिशत के साथ सफलता का मुकाम हासिल किया है. जी मीडिया झालावाड़ के संवाददाता महेश परिहार की पुत्री अदिति ने कहा कि उनका लक्ष्य सीए के तौर पर अकाउंट और इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना है. 


Reporter - Mahesh Parihar


झालावाड़​ की अन्य खबरों के यहां क्लिक करें.


Ajmer: युवती बहला-फुसलाकर ले गई बुजुर्ग महिला के गहने, पेंशन बढ़वाने का दिया झांसा


एक सोने के बिस्किट का दाम, 10 हजार, सीकर का युवक जो सोने की तस्करी में फंसा