Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में पीजी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने वरना छात्र संघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम डीएम भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jhalawar: प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद हो छात्रसंघ चुनाव, एबीवीपी का प्रदर्शन


एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि यदि सरकार जल्द प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाती तो उन्हें छात्र संघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए. मामले में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि अभी कई विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के परिणाम भी नहीं आए हैं, तो वहीं विभिन्न संकायों की पीजी कक्षाओं मे प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है. 


ऐसे में छात्र संघ चुनाव जल्द करवाये जाने से कई छात्र मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में या तो सरकार को छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए या फिर पीजी की प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए. अगर सरकार ने छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो एबीवीपी के छात्रों को उग्र प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ेगा. 


Reporter: Mahesh Parihar