Jhalawar: प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद हो छात्रसंघ चुनाव, एबीवीपी का प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1301009

Jhalawar: प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद हो छात्रसंघ चुनाव, एबीवीपी का प्रदर्शन

मामले में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि अभी कई विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के परिणाम भी नहीं आए हैं, तो वहीं विभिन्न संकायों की पीजी कक्षाओं मे प्रवेश प्रक्रिया भी नहीं हो पाई है.

 Jhalawar: प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद हो छात्रसंघ चुनाव, एबीवीपी का प्रदर्शन

Jhalawar: झालावाड़ के पीजी कॉलेज में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में पीजी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि यदि सरकार जल्द प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाती, तो उन्हें छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए.

मामले में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि अभी कई विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के परिणाम भी नहीं आए हैं, तो वहीं विभिन्न संकायों की पीजी कक्षाओं मे प्रवेश प्रक्रिया भी नहीं हो पाई है. ऐसे में छात्रसंघ चुनाव जल्द करवाए जाने से कई छात्र मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में या तो सरकार को छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए या फिर पीजी की प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए. अगर सरकार ने छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो एबीवीपी के छात्रों को उग्र प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ेगा.

Reporter-Mahesh Parihar

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित

Trending news