Jhalawar: राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ झालावाड़ के तत्वावधान में बड़ी संख्या में मौजूद विद्युत कर्मचारियों ने आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय खंडिया पावर हाउस परिसर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने और बोनस इंसेंटिव देने सहित 27 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में विद्युत कर्मचारियों ने ऊर्जा सचिव के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के झालावाड़ जिला संयोजक गिरीश तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने, अनुकंपा आधार पर नियुक्त कार्मिकों को लिपिक नियुक्त करने तथा तकनीकी सहायकों का पद नाम परिवर्तित करने सहित 27 सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी लंबे अरसे से प्रदर्शन कर रहे है.


 चलाया, लेकिन उनकी मांगों पर रापूर्व में हस्ताक्षर अभियान भीज्य सरकार और ऊर्जा विभाग द्वारा अभी भी गौर नहीं किया गया. ऐसे में विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए आज ऊर्जा सचिव के नाम अधीक्षण अभियंता झालावाड़ को ज्ञापन सौंपा है और ओपीएस सहित 27 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.


यदि कार्मिकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में सभी विद्युत कर्मचारी प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान प्रदेश सह संगठन मंत्री विक्रम सिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी गण मौजूद रहे.


Reporter-Mahesh Parihar


खबरें और भी हैं...


बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल


Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने


Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?


Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार