झालावाड़: जिले में जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर आज देर शाम अचानक से आग लग गई, जिससे रिकॉर्ड रूम में रखा अकाउंट विंग का बरसों पुराना रिकॉर्ड जलकर राख हो गया, बाद में बिजली कर्मियों की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, जिसने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रिकॉर्ड रूम में रखा अकाउंट विंग का बड़ा रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया था, तो वहीं काफी कुछ रिकॉर्ड दमकल के पानी डालने से भीग कर खराब हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में जयपुर डिस्कॉम के झालावाड़ अधीक्षण अभियंता एस.के.अग्रवाल ने बताया कि आज शाम अचानक से कार्यालय की पहली मंजिल के रिकॉर्ड रुम के कमरे से कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा, जिसके बाद जब कमरे को खोला तो रिकॉर्ड रूम में आग लगी हुई थी, आग से पूरे परिसर में धुआं फैल चुका था और रिकॉर्ड जल रहा था, इस पर तुरंत बिजली कर्मियों ने दमकल को सूचना दी, सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. 


ये भी पढ़ें- Jaipur: धरना देकर मांगा आरक्षण तो बेटे, भतीजी का हुआ तबादला, हाईकोर्ट ने लगाई रोक


आग को बुझाने की कोशिश की. काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अकाउंट विंग का काफी सारा बरसों पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक हो चुका था, सारे मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया कमरे में स्पार्किंग होने से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी जले हुए रिकॉर्ड को समेटने में लगे हुए हैं.


Reporter-Mahesh Parihar


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें