Elon Musk Alien Warning: एलन मस्क ने लंबे समय से मार्स यानी मंगल ग्रह को मानवता के अस्तित्व के लिए जरूरी बताया है. अब उन्होंने एक चेतावनी दी है. मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक टिप्पणी की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Elon Musk Mars Mission: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला और स्टारलिंक के सीईओ एलन मस्क अक्सर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने विचार शेयर करते रहते हैं. एलन मस्क ने लंबे समय से मार्स यानी मंगल ग्रह को मानवता के अस्तित्व के लिए जरूरी बताया है. अब उन्होंने एक चेतावनी दी है. मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक टिप्पणी की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
एलियन उड़ाएंगे मजाक
एलन मस्क का कहना है कि अगर भविष्य में कोई एलियन हमें देखेगा तो वह यह सोचेगा कि हमारे पास रॉकेट और अन्य तकनीक तो थी, लेकिन हमने खुद को ही नियमों में बांध लिया. उन्होंने यह बात बहुत सारे लोगों को संबोधित करते हुए कही और लोग इस बात पर खूब हंसे.
X पर शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर DogeDesigner नाम के एक यूजर एलन मस्क का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि "अगर हम नियमों के कारण मंगल ग्रह नहीं जा पाए तो भविष्य के एलियन हमारा मजाक उड़ाएंगे." इस वीडियो पर एलन मस्क ने अपना रिएक्शन दिया है. एलन मस्क ने इस पोस्ट पर "Yeah" लिखकर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें - Samsung ला सकता है 500 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, बदल जाएगा फोटोग्राफी का तरीका, क्या है कंपनी का प्लान?
सोशल मीडिया पर पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 99 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. साथ ही आपको बता दें हाल ही में मस्क को "Occupy Mars" लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए भी देखा गया था. इस तस्वीर को भी DogeDesigner नाम के यूजर ने ही X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया था.
यह भी पढ़ें - स्कैम से बचाने के लिए Telegram लाया नया सिस्टम, फेक अकाउंट्स से छुटकारा
एलन मस्क का क्या मानना है
एलन मस्क की कल्पना है कि भविष्य में मंगल ग्रह सिर्फ एक ग्रह नहीं होगा, बल्कि एक "न्यू वर्ल्ड" होगा, जैसे अमेरिका को कहा जाता था. उन्होंने यह विचार एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया था और साथ में नासा की मंगल के गेल क्रेटर की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. मस्क का मानना है कि मानव जागरूकता के अस्तित्व के लिए मंगल पर उपनिवेश बनाना जरूरी है. वह पृथ्वी को नाजुक मानते हैं और संभावित आपदाओं के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बैकअप प्लान के रूप में मंगल गृह को देखते हैं.