डग में दंपति को किडनैप करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला के EX पति ने ही रची थी साजिश
घटना के बाद पुलिस भी सकते में आ गई थी. लगातार तलाशी में जुटी पुलिस टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत दंपत्ति को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया. अपहरण की साजिश का सरगना महिला का पूर्व पति निकला है.
Dag: झालावाड़ जिले के डग कस्बे में बुधवार देर रात हथियारबंद करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर में घुसकर दंपति का अपहरण कर लिया था. इस दौरान बदमाशों ने दंपति के परिजनों पर भी धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था.
घटना के बाद पुलिस भी सकते में आ गई थी. लगातार तलाशी में जुटी पुलिस टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत दंपत्ति को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया. अपहरण की साजिश का सरगना महिला का पूर्व पति निकला है.
यह भी पढे़ं- ललित मोदी और सुष्मिता सेन की डेटिंग को लेकर आए लोगों के ऐसे रिएक्शन, हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे आप
मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले के डग कस्बे के पठारी मोहल्ला इलाके में बुधवार देर रात अरविंद मेहर और उसकी पत्नी सपना अपने परिजनों के साथ घर पर बैठे थे. उसी दौरान हथियारबंद बदमाश एक क्रूजर वाहन लेकर पहुंचे और हवाई फायर करते हुए घर में घुस गए और परिजनों से मारपीट कर दोनों पति-पत्नी को अगवा कर साथ ले गए थे. घटना के बाद से ही करीब 100 पुलिस जवानों की 10 टीमें सूचना के आधार पर पिड़ावा क्षेत्र के कोटडा भगवानपुरा के जंगल में छापेमारी कर रही थी.
रात भर चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने पहले अपहृत युवक अरविंद मेहर को मुक्त कराया, जिसके बाद गुरुवार सुबह चलाए गए एक और सर्च अभियान में विवाहिता सपना मेहर को भी मुक्त करा लिया गया. पुलिस टीमों ने मौके से महिला सपना के पूर्व पति धनराज तथा श्यामलाल, रोङूलाल, रमेश और अलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि सपना मेहर की पहले धनराज मेहर से शादी हुई थी, जिसे छोड़ कर उसने डग निवासी अरविंद मैहर से कोर्ट मैरिज कर ली थी और उसी के साथ रह रही थी. ऐसे में रंजिशन पूर्व पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने तत्परता से दंपत्ति को मुक्त करा लिया गया है, लेकिन बदमाशों की मारपीट में दोनों गंभीर घायल हो गये, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
Reporter- Mahesh Parihar
यह भी पढे़ं- घर में होने लगेगी छप्पर फाड़कर धन की बरसात, इस तरह से करें पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल
यह भी पढे़ं- कौन हैं इंदिरा गठाला, जिनका वीडियो हो रहा है पूरे राजस्थान में वायरल, आपके दिल को भी छू लेगा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.