Jhalawar: आईजी पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा आज झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान आई जी खमेसरा ने जहां जिले के आला पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तो वहीं अपनी पत्नी के साथ यात्रा पर पहुंचे. आईजी खमेसरा ने धार्मिक नगरी झालरापाटन के विभिन्न देवालयों व मंदिरों में भी दर्शनों का लाभ उठाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईजी पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा देर शाम को झालावाड़ पहुंचे थे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. जिसके बाद आज प्रातः आई जी खमेसरा ने झालरापाटन शहर पहुंचकर भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन किए. जिसके बाद आई.जी. खमेसरा झालरापाटन के अति प्राचीन ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पहुंचे और भगवान श्री पद्मनाभस्वामी का दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं आकर्षक कलाकृतियों से निर्मित अति प्राचीन श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंच कर दर्शनों का लाभ लिया तथा कलाकृतियों को भी निहारा.


ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने


झालावड़ जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि झालरापाटन धार्मिक नगरी है, जहां गंगा जमुनी तहजीब की झलक दिखाई देती है. इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल तथा कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह झाला सहित एएसपी चिरंजीलाल मीणा, झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव भी मौजूद रहे. बाद में आईजी पुलिस कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा सर्किट हाउस पहुंचे जहां एसपी रिचा तोमर सहित आला पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


Reporter-MAHESH PARIHAR