Jhalawar: झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़कर थाने में लाए आरोपी ने थाना परिसर में ही खुद का गला ब्लेड से काट लिया. गंभीर घायल आरोपी मन्नालाल को पुलिस झालावाड़ जिला चिकित्सालय लाई, जहां उसका उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार गंगधार थाना क्षेत्र के चोमहला कस्बे में मांगीलाल सोंधिया राजपूत के मकान में मन्नालाल अपने परिवार के साथ किराए से रहता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में मकान मालिक मांगीलाल अपनी पुत्री के यहां गया हुआ था और पूरा मकान किराएदार मन्नालाल के भरोसे पर ही था. इसी बीच मांगीलाल के पास उसके मकान के पड़ोसियों की फोन आया कि उसका किराएदार मकान खाली करके कहीं जा रहा है, जिस पर मांगीलाल वापस लौटा और आने के बाद घर की तलाशी ली तो घर में रखे 6 लाख रुपए गायब मिले. मकान मालिक ने गंगधार पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराएदार मन्नालाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, लेकिन आज तड़के सोच के बहाने आरोपी मन्नालाल थाने के शौचालय तक गया, जहां ब्लेड अथवा किसी धारदार वस्तु से अपना गला काट लिया. 


साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही गंगधार थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उसे जिला अस्पताल लाई, जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है. उधर, पूरे मामले में गंगधार थानाधिकारी की लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ रामनारायण को एसपी रिचा तोमर ने तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि पूरे मामले में झालावाड़ पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचकर मामले को दबाने में ही लगे रहें.


Reporter: Mahesh Parihar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 



Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..