Jhalawar: झालावाड़ जिले से होकर मध्यप्रदेश की ओर लगातार राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से गौ तस्करी की जा रही है. गौ तस्कर इसके लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसी तरह का एक नया मामला आज फिर जिले के मंडावर थाना इलाके में सामने आया. जहां एक ट्रक में गौ तस्करी के लिए गौवंशो को भरकर ले जाया जा रहा था और गौवंश को पुलिस व लोगों की नजरों से छुपाने के लिए वह पर तरबूज भरे हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारे मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ जिले में गौवंश के लिए काम करने वाले सामाजिक संस्था गौ पुत्र सेना के अध्यक्ष विनीत पोरवाल ने बताया कि उनकी संस्था के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि खानपुर की ओर से एक ट्रक मे भारी मात्रा में गौवंशो को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है और तस्करों ने गौवंश को छुपाने के लिए ट्रक के ऊपर तरबूज भर रखे हैं. इस सूचना के बाद सामाजिक संस्था गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ता ट्रक का पीछा करने लगे लेकिन ट्रक चालक ने कई बार रोकने पर भी ट्रक को नहीं रोका.


बाद में झालावाड़ के कार्यकर्ताओं ने मंडावर से तीनधार  रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया. इसी दौरान ट्रक में सवार दो तस्कर उतरकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मंडावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची बाद में जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के ऊपर भरे हुए तरबूजों का ढेर बरामद हुआ. जिसके नीचे करीब 40 गौवंश भरे हुए थे जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 2 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है, फिलहाल ट्रक से बरामद गौवंश को गौशाला भिजवाया जा रहा है तो वहीं ट्रक के अंदर मिले कागजात और नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई है . 


ये भी पढ़ें- नागौर में सीएम अशोक गहलोत ने राजे के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हम मिले हुए नहीं हैं, वो बहुत खतरनाक लोग हैं


यह भी पढ़ेंः उदयपुर में चीकू(बाघ टी-104 ) मांगे इंसाफ,  गोली के ओवरडोज से गई जान,  आखरी पल में झेला भयंकर दर्द


यह भी पढ़ेंः  जैसलमेर के इन फोर्ट्स  की है डरावनी कहानियां