Jhalawar News: अंबेडकर भवन की भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण, पूर्व विधायक ने उठाया मामला
राजस्थान के झालावाड़ में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 50 लाख रुपये की लागत से अकलेरा में खसरा संख्या 906 में करीब 4 बीघा 12 बिस्वा जमीन पर अंबेडकर भवन का निर्माण करवाया था. शेष बची हुई जमीन सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए खाली छोड़ दी गई थी लेकिन इस भूमि पर अब स्थानीय भू माफियाओं और राजनीतिक रसूखदार लोगों ने ना केवल कब्जा किया, बल्कि उस पर अवैध निर्माण भी करवा रहे हैं.
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के मनोहरथाना से पूर्व भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने अकलेरा एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और कस्बे के अंबेडकर भवन की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.
पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि अंबेडकर भवन की खाली छोड़ी गई जमीन पर राजनीतिक रसूखदार लोग अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहे हैं, जिसे तुरंत रोका जाए.
यह भी पढ़ें- फिजिकली ही नहीं, मेंटली भी बच्चों को मजबूत बनाते हैं ये 5 योगासन, बीमारियां भागती दूर
मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना से पूर्व विधायक रहे भाजपा नेता कंवरलाल मीणा ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 50 लाख रुपये की लागत से अकलेरा में खसरा संख्या 906 में करीब 4 बीघा 12 बिस्वा जमीन पर अंबेडकर भवन का निर्माण करवाया था. शेष बची हुई जमीन सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए खाली छोड़ दी गई थी लेकिन इस भूमि पर अब स्थानीय भू माफियाओं और राजनीतिक रसूखदार लोगों ने ना केवल कब्जा किया, बल्कि उस पर अवैध निर्माण भी करवा रहे हैं.
अतिक्रमण हटाने की मांग की गई
एससी एसटी वर्ग के लोगों में भारी आक्रोश है. मामले को लेकर वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय अकलेरा गए थे, लेकिन एसडीएम आमेटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप मे आए हुए थे. इसलिए वे कार्यकर्ताओं के साथ आमेटा में आयोजित एमआरसी कैंप ही पहुंच गए और एसडीएम जनक सिंह को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है.
अतिक्रमियों को पाबंद करवाया
उधर पूर्व विधायक द्वारा ज्ञापन मिलने के बाद एसडीएम जनक सिंह ने भी तत्परता दिखाते हुए अंबेडकर भवन के पास सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार, पटवारी और पुलिस जाब्ते को भेजा और सरकारी भूमि पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर अतिक्रमियों को पाबंद करवा दिया गया.