Rajasthan News: केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल वेटरनरी इकाइयों (पशु चिकित्सा मोबाइल वैन) का लोकार्पण कार्यक्रम राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. इसी के तहत झालावाड़ जिले में पशु चिकित्सा मोबाइल वैन का लोकार्पण कार्यक्रम मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया के मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय आडिटोरियम में आयोजित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि के लिए पशु आवश्यक
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में पशु चिकित्सा मोबाइल वैन के संचालन का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार की पशु चिकित्सा वाली मोबाइल वैन का संचालन अति आवश्यक था. उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है और कृषि के लिए पशु आवश्यक है. पशुओं से हमें कई प्रकार के उत्पाद प्राप्त होते हैं जो कृषि में सहायक होते हैं.  



पशुओं का घर बैठे समय पर होगा इलाज 
विधायक गोविंद रानीपुरिया ने बताया कि पहले समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण कई पशुओं की मृत्यु हो जाती थी, परन्तु अब उक्त मोबाइल वैन के संचालन से पशुपालकों को पशु चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और पशुओं का घर बैठे समय पर इलाज हो सकेगा. किसान अपने पशुओं के इलाज के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल करके अपने घर मोबाइल वैन को बुला कर पशु का इलाज करवा सकते हैं. बता दें कि इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भावना झाला, पंचायत समिति भवानीमंडी प्रधान सुल्तान सिंह, नगर पालिका झालरापाटन अध्यक्ष वर्षा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे. 


रिपोर्टर- महेश परिहार


ये भी पढ़ें- उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल पहुंचे करौली, सीएम के स्वागत की तैयारियों का लिया जायजा