Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को करौली पहुंचेंगे. ऐसे में उनके स्वागत और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल करौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम के आगमन पर विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी भी दी.
Trending Photos
Karauli News: सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 25 फरवरी ( रविवार ) को करौली पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला पुलिस प्रशासन, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. मुख्यमंत्री की ईआरसीपी को लेकर आभार सभा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसकी तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
तैयारियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ली बैठक
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करीब 1:30 बजे करौली पहुंचेंगे. ऐसे में तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल शनिवार को करौली पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारी की बैठक लेकर तैयारी पर चर्चा की. साथ ही राजकीय पीजी महाविद्यालय पहुंच सभा स्थल का भी जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना , अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
#Karauli ERCP को लेकर आभार सभा का होगा आयोजन@RajCMO #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/VjnI37Hr8h
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 24, 2024
मुख्यमंत्री के आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार करौली पहुंचेंगे. इस दौरान ईआरसीपी को लेकर आभार सभा का राजकीय पीजी महाविद्यालय में आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ईआरसीपी लागू करने के बाद लोग मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर 51 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे. वहीं, राजकीय पीजी महाविद्यालय में आभार सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 10 से 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को लेकर तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
ये भी पढ़ें- डॉ. छोटेलाल ने संभाला सीएमएचओ का कार्यभार, कहा-स्वास्थ्य सेवाओं में जिले...