Rajasthan- उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही मोदी सरकार को मिलेगा जवाब:कांग्रेस
Jhalawar news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता रद्द करने के मामले को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आक्रामक मूड में आ गई है. रविवार को झालावाड़ में भी जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
Jhalawar news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता रद्द करने के मामले को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आक्रामक मूड में आ गई है. इसी सिलसिले में रविवार को झालावाड़ में भी जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें केंद्र की मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाने साधे. इस दौरान कांग्रेस के जिला प्रभारी व राजस्थान खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लोकतंत्र की गरिमा पर हमला करार दिया.
कार्यक्रम को झालावाड़ के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस के प्रभारी पंकज मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से बौखला गई है और राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए कई कदम उठा रही है.
इसी सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला कोर्ट में ले जाया गया और उस मामले के आधार पर उनके लोकसभा की सदस्यता आनन-फानन में रद्द कर दी गई. ऐसा आज तक भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने इस सारी घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है, जिसे भारत का आम आदमी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के साथ ही उन्हें बेघर भी किया जा रहा है.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा और सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा तो साथ ही आम जनता को जागरूक कर आने वाले चुनाव में इसका वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राज्य पक्षी गोडावण के जन्म पर जलवायु मंत्री ने जताई खुशी, ट्वीट कर के कहा ये