झालावाड़: 2 करोड़ की विदेशी शराब से भरे 4 कंटेनर पुलिस ने पकड़े, पूछताछ में नहीं मिले कोई पुख्ता दस्तावेज
झालावाड़ न्यूज : 2 करोड़ की विदेशी शराब से भरे 4 कंटेनर पुलिस ने पकड़े हैं. पूछताछ में पुलिस को कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं मिले. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
झालावाड़: झालावाड़ पुलिस टीम ने चेक पोस्टों पर जांच के दौरान अवैध मंहगी शराब से भरे 4 कंटेनरों को जब्त किया है. कंटेनर में मिली शराब की खेप की करीब 2 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि यह कंटेनर मुंबई से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन इन्होंने झालावाड़ होकर लंबा मार्ग क्यों चुना, इसका जवाब चालक खल्लासी नहीं दे पाए. इसके साथ ही माल परिवहन के रूट से संबंधित दस्तावेज भी नहीं पेश कर पाए.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर वहां से गुजर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिससे चुनाव के दरमियान अपराधी गतिविधियों, शराब तस्करी तथा नगदी के परिवहन पर प्रभावी रोकथाम लगाई जा सके. इसी के तहत झालावाड़ जिले में स्थापित सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहते हैं.
इसी के तहत सदर थाना पुलिस द्वारा थाना सदर तथा थाना मंडावर द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर गुजर रहे चार कंटेनरों की जांच की गई, तो उसमें विदेशी महंगी शराब की पेटियां भरी होना पाया गया. पुलिस द्वारा कंटेनर चालक व खलासियों से शराब परिवहन के रूट मैप संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई, तो कंटेनर चालक कागज नहीं उपलब्ध करा पाए.
इसके साथ ही पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह इस शराब को मुंबई से दिल्ली ले जा रहे थे. लेकिन शराब परिवहन के लिए इन्होंने लंबा मार्ग क्यों चुना, इसका भी वे जवाब नहीं दे पाए जिस पर पुलिस ने चारों कंटेनर को जब्त कर लिया और आबकारी विभाग तथा सेल टैक्स के अधिकारियों को सूचना देकर प्रकरण की जांच दी गई है. संबंधित विभागों द्वारा अब कस्टम अधिकारियों से मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद मामले में पूरा खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़िए
फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन
पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा!
जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं
राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया