Jhalawar: झालावाड़ में सांसद कार्यालय स्थित भाजपा के जिला कार्यालय के बाहर राजपूत समाज और करणी सेना का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा. राजपूत समाज झालावाड़ बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन के द्वारा समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर धरने पर बैठा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं


मामले में समाज की मांग थी, कि भाजपा जिलाध्यक्ष को पार्टी नेत्रते पद मुक्त करें लेकिन बीजेपी जिला अध्यक्ष द्वारा भेजा गया इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं हुआ है. राजपूत समाज उनके पद मुक्त होने व माफी मांगने तक धरना देने पर अड़ा हुआ है.राजपूत समाज के आधा दर्जन पदाधिकारी आज से भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं.


देर शाम निजी होटल में प्रेस वार्ता 


उधर मामले को लेकर भाजपा से जुड़े राजपूत समाज के दूसरे धड़े ने देर शाम एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की और धरने पर बैठे समाज के लोगों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की. बीजेपी से जुड़े राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर राजपूत समाज के लोग सांसद कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं, उनकी मांग कल रात ही पूरी हो गई. ऐसे में अब उनका धरना जारी रखने का फैसला गलत है. धरने पर बैठे लोगों को अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए.



उधर सांसद कार्यालय पर के बाहर धरने पर बैठे राजपूत समाज व करणी सेना पदाधिकारियों ने भी प्रेस वार्ता कर कहा कि उनकी मांग थी कि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन को पार्टी खुद ही पद से मुक्त करें और संजय जैन राजपूत समाज से माफी मांगे. ऐसे में जब तक पार्टी आलाकमान झालावाड़ बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन को पद मुक्त नहीं करता और उनसे माफी नहीं मंगवाता, तब तक राजपूत समाज और करणी सेना का आंदोलन जारी रहेगा. अक्रोशित राजपूत समाज झालावाड जिले सहित प्रदेश भर में  भाजपा के खिलाफ अभियान चलाएगा.


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: वर्षों बाद जोधपुर में फिर से दौड़ेंगी लो फ्लोर बसें, कम दाम में होगा बेहतर सफर


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: अंग्रेजों के कानून में बदलाव, राजस्थान कारागार विधेयक 2023 पारित