झालावाड़: झालावाड़ जिले के भालता थाने में पदस्थ दो जवानों की सूझबूझ तथा सजकता के चलते गुरुवार तड़के हाइवे के समीप खाई में पड़ी हुई धू धू जलती हुई कार में फंसे दो लोगों की जान बचाई जा सकी. अगर समय रहते पुलिस के जवान मौके पर नहीं पहुंचते, तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 खाई में एक कार पलटी हुई दिखाई दी


मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झालावाड़ रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले के भालता थाने में तैनात पुलिस कर्मी नाथूराम तथा सियाराम तड़के 4:00 बजे मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था के चलते सरड़ा चौकी से भालता थाने की ओर सरकारी वाहन से आ रहे थे, तभी अचानक नेशनल हाईवे के समीप एक खाई में एक कार पलटी हुई दिखाई दी, जिसमें कार के दोनों इंडिकेटर जल रहे थे वही कार के बोनट से धुंए के साथ आग की लपटें निकल रही थी. 


नजदीक जाने पर कार के अंदर दो लोग फंसे हुए दिखाई दिए. दुर्घटना से कार के एयर बैलून के खुलने से कार का गेट भी लॉक हो चुका था. बाद में दोनों जवानों ने आनन फानन में कार के गेट को खोलकर खानपुर निवासी कमलेश पंकज तथा उसके साथी सुरेंद्र सिंह को बाहर निकाला तथा कार के बोनट में लगी आग को मिट्टी डालकर बुझाया गया. बाद में मौके से गुजर रहे वाहन से उन्हें तत्काल अकलेरा चिकित्सालय पहुचाया गया. 



हालांकि हादसे के दौरान दोनों घायलों को मामूली चोटे आई है. बाद में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय रहते दोनों पुलिस जवानों के चलते कार में फंसे दोनों लोगों की जान बच सकी, वरना कोई बड़ा हादसा भी सामने आ सकता था. झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने लोगों से कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की भी हिदायत दी है.


ये भी पढ़ें-


चेंजिंग रूम में लगा हो सकता है गुप्त कैमरा,इस आसान तरीके से करें चेक


शरीर कहीं से भी जल जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा फफोला


राजस्थान में कांग्रेस को झटका, चुनावों से ऐन पहले 12 लोगों ने छोड़ा साथ, बीजेपी में शामिल


राजस्थान के इस दंबग SP की सीएम अशोक गहलोत ने थपथपाई पीठ, जानिए ऐसा क्या किया कमाल