Jhalawar news: झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 50 हजार रूपये की नकदी व तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी जप्त किया है. जप्त अवैध मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार
 मामले में पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद डग थाना क्षेत्र के बड़ौद तिराहा पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करवाई गई थी. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो वाहन में बैठे डग निवासी शेख अहमद तथा गोविंद लाल के पास से 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा 6 लाख 50 हजार रुपए नगदी बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जप्त कर दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में काम में ली गई लग्जरी कार को भी जप्त कर लिया है.


बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ
 फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों के द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां और किसे सप्लाई किया जाना था. दोनों आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है.


आपको बता दें की डग थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से  6 लाख 50 हजार रुपए नगदी बरामद भी बरामद किया है और तो और  360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ  भी आरोपियों के पास से जब्त किया है. 


यह भी पढ़ें:नए कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने संभाला कार्यभार,जनप्रतिनिधियों और आमजन से लेंगे फीडबैक