झालरापाटन: पेयजल परियोजना की साइट पर पाइप में दबने से 14 वर्षीय बालक की मौत
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने क्रेन की मदद से पाइप हटाकर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन बुरी तरह कुचलने से उसकी मौत हो चुकी थी.
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सामरिया गांव के समीप हुए एक हादसे में 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई.
सरपंच रामदास ने बताया कि सामरिया गांव के समीप राजगढ़ बांध से झालावाड़ तक पेयजल परियोजना की पाइप लाइन डाली जा रही है, जिसके कार्य स्थल पर पड़े पाइप के स्टॉक पर कुछ बच्चे देर शाम को खेल रहे थे. उसी दौरान पाइप का ढेर फिसल गया और सामरिया निवासी भोला कुमार धाकड़ लोहे के भारी-भरकम पाइप के बीच दब गया.
यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने क्रेन की मदद से पाइप हटाकर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन बुरी तरह कुचलने से उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने दी यह जानकारी
सुनेल थानाधिकारी मानसी राम विश्नोई ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को सुनेल चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया गया था, जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर पेयजल परियोजना के ठेकेदार के खिलाफ बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है, माना कि ठेकेदारों और ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि को लेकर बातचीत चल रही.
Reporter: Mahesh Parihar
यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.