Jhalrapatan: अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर नदियों से बजरी खनन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान अवैध बजरी परिवहन करते डंपर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर नदियों से बजरी खनन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन अवैध बजरी माफियाओं द्वारा बजरी खनन का कार्य चोरी छुपे किया जा रहा.
इसी पर रोकथाम के तहत झालरापाटन थाना पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर नाकेबंदी की और क्षेत्र के आहू नदी से अवैध बजरी का खनन कर परिवहन कर ला रहे एक डंपर को सुनेल तिराहे के समीप जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार्रवाई से खनन माफियाओं में भी हड़कंप मचा है.
Reporter-Mahesh Parihar
यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल