Jhalrapatan: बारिश पर भारी पड़ी देशभक्ति, बच्चों ने बरसते बादलों के बीच गाया हम होंगे कामयाब..
झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मना रहा है. झालावाड़ जिले के पिड़ावा में भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी के चलते शहर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें - Alwar: सर में गोली लगने से प्रोपर्टी व्यवसायी की मौत, मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची
इसी बारिश के बीच स्कूली बच्चों का देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला है. देशभक्ति गीतों के साथ स्कूली बच्चों ने भी अपने सुर मिलाते हुए वातावरण को देशभक्ति धुनों से गुंजायमान कर दिया. कार्यक्रम में बारिश के खलल के बाद अन्य कोई कार्यक्रम नहीं हो पाए, जिससे दूसरे कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा.
Reporter: Mahesh Parihar
झालावाड़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
अमरनाथ गुफा में कैसे हुआ था हादसा, वैज्ञानिकों ने समझाया पीछे का 'रहस्य'
प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े ने सुसाइड नोट लिख कहा अलविदा
Jaipur: बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक हो रहे रोमांचित, प्रदेश की पहली लॉयन सफारी की शुरुआत