झालावाड़ में देर शाम हुई झमाझम बारिश, कालीसिंध बांध के खोले गए 6 गेट
करीब 4 दिन की रुसवाई के बाद झालावाड़ जिले में एक बार फिर से बदलो का जमघट दिखा है. देर शाम झालावाड़ झालरापाटन सहित जिले के कुछ कस्बों में झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते उमस भरी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली.
Jhalawar: करीब 4 दिन की रुसवाई के बाद झालावाड़ जिले में एक बार फिर से बदलो का जमघट दिखा है. देर शाम झालावाड़ झालरापाटन सहित जिले के कुछ कस्बों में झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते उमस भरी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली. झालावाड़ शहर में भी देर शाम करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई और सड़कों पर पानी बह निकला. हालांकि बारिश से राखी त्यौहार को लेकर दुकानों पर राखियां खरीदने पहुंची महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद देर शाम हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और नागरिकों ने राहत की सांस ली.
उधर सीमावर्ती मध्यप्रदेश में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते झालावाड़ जिले से होकर गुजर रही कालीसिंध नदी भी उफान पर आ गई. ऐसे में कालीसिंध बांध के छह गेट को 14 मीटर तक खोलकर 53 हजार 306 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही. बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जल प्रवाह के अगले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन रिश्तों पर चढ़ेगा प्रेम का रंग, जब बहना बांधेंगी इस शुभ मुहूर्त में राखी
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में इस बार मानसून जोरदार मेहरबान रहा है. मानसून के पाले दौर में ही करीब 60% औसत बारिश दर्ज हो चुकी है. वहीं जिले के लगभग सभी तालाब और बांध भी लबालब हो गए हैं. झालावाड़ जिले में अभी तक बारिश के इस मौसम की 660 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है.
Reporter- Mahesh Parihar