Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के बड़ा बाजार इलाके में आज सुबह हुई चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया. मामला शहर के बड़ा बाजार इलाके का है, जहां आज तड़के बारावफात के मौके पर शरबत तैयार करने के बाद दूध के खाली कैरेट देने पहुंचे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान दूध विक्रेता के वाहन में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए. घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भूरीसिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बारावफात के मौके पर लिए दूध का कैरट देने के लिए बड़ा बाजार पहुंचे झालावाड़ के पीलखाना तबेला रोड़ निवासी फैजल खान को पांच अज्ञात बदमाशों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए घायल युवक का झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीमें  गठित कर भेजी गई है.आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए लगातार शहर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है.


यह भी पढ़े- बेटी को चैंपियन बनाने के लिए पिता ने लगा दी सारी जमा पूंजी, छोड़ दिया गांव


घायल युवक ने किसी से कोई पुरानी रंजिश होने से भी इनकार किया है.पुलिस ने पांचो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. जिला अस्पताल में भर्ती फैजल खान ने बताया कि गुरुवार को बारावफात के मौके पर आज तड़के वह दूध का कैरेट देने के लिए मामा भांजा इलाके से बड़ा बाजार अपनी कार लेकर पहुचा था, इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार में पांच अज्ञात बदमाश आए और उसकी कनपटी पर पिस्टल रख दी.


 यह भी पढ़े- Kailash Mansarover के अनसुने रहस्य, जहां सुनाई देती है ओम की आवाजें


इसी दौरान उसने किसी तरह वहां से भागने की कोशिश की, तभी एक बदमाश ने पिस्टल से उनके सिर पर वार कर दिया बाद में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए. घायल ने बताया कि कार में सवार होकर आए बदमाशों को उसने पहले कभी नहीं देखा ना ही उसकी किसी से रंजिश है. बता दे कि गुरुवार को शहर में बारावफात व अनंत चतुर्दशी का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है, ऐसे में गुरुवार तड़के हुई चाकूबाजी की यह घटना कहीं ना कहीं पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा रही है.