Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे के एक निजी अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे दंपति पर बोलेरो जीप में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. धारदार हथियारों व बेसबॉल डंडों से हुए हमले में महिला अनीता कंवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति जितेंद्र सोनगरा ने भी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद भवानीमंडी कस्बे में हड़कंप मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र सोनगरा और आरोपी भैरू गुर्जर पुराने हिस्ट्रीशीटर है, जिनके बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, उसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि मृतक जितेंद्र सोनगरा निवासी भेसोदामंडी अपनी पत्नी अनीता के साथ भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए गया हुआ था.


यह भी पढ़े- 21 साल की हसीना अवनीत कौर ने ग्रीन रिवीलिंग ड्रेस पहनकर गिराईं बिजलियां, फैंस घायल


इस दौरान बोलेरो कार में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बेसबॉल डंडे से हमला कर इन्हें नीचे गिरा दिया और बाद में धारदार हथियार और चाकू से हमला कर दिया. हमले में गंभीर घायल महिला अनीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और जितेंद्र सोनगरा गंभीर घायल हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां जितेंद्र सोनगरा की भी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.


इधर इसी मामले में एसपी रिचा तोमर ने बताया कि पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश को लेकर चल रहा है. आरोपी भैरू गुर्जर और मृतक जितेंद्र पुराने हिस्ट्रीशीटर ,है जिनके खिलाफ सुनेल तथा भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुराने प्रकरण दर्ज है. जमीनों पर कब्जा करना इन लोगों का पेशा है. इसी मामले को लेकर उनके बीच कोई रंजिश हो गई थी, ऐसे में भैरू गुर्जर ने जितेंद्र सोनगरा और उसकी पत्नी अनिता पर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और उनकी निर्मम हत्या कर दी.


 बहरहाल पुलिस द्वारा घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है और आरोपियों को नामजद कर लिया गया. सीमावर्ती मध्य प्रदेश तथा भवानीमंडी थाना पुलिस द्वारा कुल 10 पुलिस टीमें गठित की गई है और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.