Rajasthan Election result 2023: झालावाड़ जिले की चार विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आज पॉलिटेक्निक कॉलेज झालावाड़ परिसर में शुरू हो गई है,जिले के झालरापाटन, डग, खानपुर तथा मनोहरथाना विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का कुछ देर में फैसला आने वाला है.हालांकि सबकी निगाहें झालरापाटन विधानसभा सीट पर हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा प्रत्याशी है. झालावाड़ जिले की 1136 ओटो कि प्रत्येक विधानसभा बार 12-12 टेबल पर मतगणना की जा रही है.झालावाड़ जिले के कुल चारों विधानसभा सीटों पर 868552 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था ऐसे में चारों विधानसभा सीटों की 23 से 25 चरणों में मतगणना पूरी होगी.


मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे डाक मत पत्रों की गणना के साथ शुरू हुई इसके बाद ईवीएम मशीनों से गणना शुरू हुई.मत करना इस तरह पॉलिटेक्निक कॉलेज को फ्री स्त्री सुरक्षा व्यवस्थाओं से चाक चौबंद रखा गया. झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे 7025 मतों से आगे हैं,


 


राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election Result 2023 live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, पढ़ें पल-पल की अपडेट