Rajasthan News: झालावाड़  जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के ढाबला गांव निवासी भाजपा नेता पुरसिंह पर गुरुवार शाम घात लगाकर बैठे 8 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर घायल हो गए. परिजन उन्हें घायल हालत में चौमहला अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला एसआरजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. भाजपा नेता के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं. हमले का प्रमुख कारण किसी व्यक्ति को खुद की जमीन बेचने से रोकना बताया जा रहा है.


एएसआई पुरीलाल वर्मा ने बताया कि ढाबला निवासी भाजपा उन्हेल मंडल उपाध्यक्ष पुरसिंह अपने गांव से बाइक पर चौमहला जा रहे थे. तभी गांव के पास घात लगाकर बैठे करीब 8 लोगों ने लाठियों से उन पर हमला कर घायल कर दिया. बाद में राहगीरों ने उन्हें चौमहला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. 


पुलिस ने भाजपा नेता पुरसिंह की रिपोर्ट पर ढाबला निवासी नारायणसिंह, प्रहलादसिंह, दीवानसिंह, कुशालसिंह, ईश्वरसिंह व शंकरसिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है.