झालावाड़ में कांग्रेस नेता पर केस के बाद बवाल, कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस पर पथराव
मांग करते हुए आज सुरेश गुर्जर समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के गुस्साए समर्थकों ने खानपुर थाने के बाहर तैनात पुलिस बल पर पथराव कर दिया.
Khanpur: झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के खिलाफ राजकार्य बाधा तथा थाना अधिकारी से अभद्रता के मामले में दर्ज प्रकरण को रद्द करने तथा उल्टी थाना अधिकारी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
मांग करते हुए आज सुरेश गुर्जर समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के गुस्साए समर्थकों ने खानपुर थाने के बाहर तैनात पुलिस बल पर पथराव कर दिया.
पुलिस ने दी यह जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए खानपुर पुलिस ने बताया कि 2 दिन पूर्व तिरंगा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर खानपुर थाना अधिकारी और कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के बीच विवाद हो गया था. उस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर ने खानपुर थाना अधिकारी कमल सिंह से गाली गलौज और अभद्रता की थी और मोबाइल भी छीन लिया था. इसी मामले को लेकर खानपुर थाना अधिकारी द्वारा सुरेश गुर्जर के खिलाफ राजकार्य बाधा अभद्रता तथा धारा तीन के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
तिरंगे का अपमान करने का प्रकरण दर्ज करने की थी मांग
घटना के बाद आज कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक थाने के समीप धरने पर बैठे थे और खानपुर थाना अधिकारी को सस्पेंड करने तथा थाना अधिकारी के खिलाफ तिरंगे का अपमान करने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. पुलिस द्वारा मांगें पूरी नहीं करने से नाराज सुरेश गुर्जर समर्थक हंगामा करते हुए बैरिकेट्स पर चढ़ गए. इस दौरान समर्थकों ने पुलिस बल पर पथराव भी कर दिया हालांकि पथराव के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन पुलिस को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. दर्जनभर लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मौके से भाग निकले उत्पातियों के वाहनों को भी जब्त किया जा रहा.
घटना को लेकर पुलिस सुरेश गुर्जर सहित अन्य समर्थकों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
Reporter- MAHESH PARIHAR
यह भी पढे़ं- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर मामला: दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, जब्त किए रिकॉर्ड