Maha kumbh 2025: महाकुंभ में 'निषादराज', पीएम मोदी के आने से पहले पर्यटक पानी में लेंगे मजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522975

Maha kumbh 2025: महाकुंभ में 'निषादराज', पीएम मोदी के आने से पहले पर्यटक पानी में लेंगे मजा

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी के तहत काशी से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज  को प्रयागराज लाने की योजना बनाई जा रही है. ये क्रूज श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन से पहले क्रूज के पहुंचने की उम्मीद है.

 

Kumbh Mela 2025, AI Photo

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 को विश्वस्तरीय आयोजन बनाने के लिए यूपी सरकार तमाम नए कोशिश कर रही है. इसी क्रम में, काशी से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले निषादराज क्रूज को प्रयागराज लाने की योजना बनाई गई है. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले यह क्रूज प्रयागराज पहुंचने की संभावना है.

निषादराज क्रूज की विशेषताएं
निषादराज क्रूज पूरी तरह से प्रदूषण रहित और एयर कंडीशन है. यह क्रूज बिजली से चलता है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता. इसमें 100 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. श्रद्धालुओं के लिए इसमें खाने-पीने की बेहतरीन सुविधा होगी. इसके अलावा, एलईडी स्क्रीन के जरिए संगम क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का सजीव दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा.

5 दिसंबर तक क्रूज आगमन की उम्मीद
कुंभ मेला प्राधिकरण की ओर से काशी के जिलाधिकारी को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है, और अगर सब कुछ सही रहा तो 5 दिसंबर तक निषादराज क्रूज प्रयागराज पहुंच जाएगा. इस क्रूज के साथ-साथ अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज को भी लाने की तैयारी है.  

सुरक्षा और अन्य इंतजाम
प्रदूषण रहित क्रूज के साथ-साथ एसपीजी का विशेष दस्ता सुरक्षा इंतजाम करेगा. अपर मेला अधिकारी ने बताया कि क्रूज को प्रयागराज लाने में किसी भी प्रकार की बाधा न हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढे़:

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आह्वान अखाड़े के साधु-संतों का लाव-लश्कर के साथ नगर प्रवेश

Kumbh Mela 2025: अमिताभ बच्चन को याद आया इलाहाबाद, पिता के साथ कुंभ स्नान की दिल छूने वाली कहानी बताई

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

 

 

Trending news