Jhalawar News: झालावाड़ में नवरात्र महोत्सव को लेकर इस बार पहले से ही कार्यक्रम को यादगार बनाए जानें को लेकर योजना था, और वो योजना पूरी भी हुई. आपको बता दें कि मां भवानी सेवादल झालावाड़ महोत्सव के समापन अवसर पर जादूगर हैरी को बुलाया गया था. हैरी ने अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों का खूब मनमोहा. बच्चे भी हैरी का रंगमंच देखकर खिलखिला उठे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां भवानी सेवादल झालावाड़ द्वारा नवरात्र महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत विश्व प्रसिद्ध जादूगर हैरी के शो का आयोजन करवाया गया,जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे सहित भारी भीड़ जमा हो गई. जादूगर हैरी की आकर्षक प्रस्तुतियों को देखकर बच्चे और महिलाए भी मंत्र मुग्ध हो गए,तो कुछ प्रस्तुतियों में खिलखिला कर हंस पड़े.


देर शाम झालावाड़ शहर के बस स्टैंड परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मां भवानी सेवादल के कार्यकर्ताओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. जिनके द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया था,जिसमे 9 दिन तक माता की प्रतिमा स्थापित कर डंडियों का आयोजन करवाया गया था. नवरात्र कार्यक्रम के समापन के तौर पर जादूगर हैरी के शो का आयोजन करवाया गया.भारी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस जवान भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में वसुंधरा राजे समर्थक झुकने को तैयार नहीं,चुप्पी से उठ रहे सवाल, क्या थमेगा विरोध?