Ayodhya Ram Mandir Darshan : राजस्थान सरकार की ओर से वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या सहित धार्मिक स्थलों के लिए विशेष ट्रेन के जरिए यात्रा करवाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोधपुर की भगत की कोठी से सोमवार को तीर्थयात्रियों के लिए देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने तीर्थ यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ट्रेन रवाना होने से पश्चिमी राजस्थान से सरकार द्वारा चयनित सभी तीर्थयात्री नियत समय पर स्टेशन पहुंच गए थे. यात्रा को लेकर सभी में उत्साह देखा जा रहा था.


दोनों मंत्रियों के साथ शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,भाजपा नेता प्रो महेन्द्रसिंह राठौड़ भी पहुंचे.


तीर्थ यात्रा को लेकर उत्साह को देखते हुए मंत्रियों ने ट्रेन चालक का माला पहनाकर स्वागत किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जोधपुर से पाली,जालौर,सांचौर,सिरोही,बाडमेर,बालोतरा,जैसलमेर,फलोदी व जोधपुर से चयनित करीब 385 लोगों को रवाना किया गया. वहीं आगे मेड़ता से भी चयनित इस गाड़ी में बैठेंगे.


ये भी पढ़ें- Jaipur: पीएचईडी में जयपुर नॉर्थ-3 में फर्जी प्रमाण पत्र का प्रकरण,चीफ इंजीनियर ने मांगी रिपोर्ट


मंत्री कुमावत ने बताया कि देव स्थान विभाग, केन्द्र सरकार व रेलवे विभाग के सहयोग से यह विशेष व्यवस्था की गई है. जब से अयोध्या में रामलला का मंदिर बना है सभी को अयोध्या दर्शन की उमंग है. एक ट्रेन जयपुर से पिछले दिनो रवाना की गई आज जोधपुर से ट्रेन रवाना की गई है अब आगे उदयपुर से भी ट्रेन को रवाना किया जाएगा.