Nawalgarh: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर उपखंड कार्यालय पर तीसरे रोज भी धरना दिया. सभी सदस्यों ने एक स्वर में नवलगढ़ प्रशासन होश में आओ, एसडीएम होश में आओ, नगरपालिका प्रशासन होश में आओ, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन होश में आओ, होश में आकर काम करो और मुर्दाबाद के नारे लगाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समिति संयोजक प्रताप पूनियां ने भारतीय किसान संघ और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को समर्थन देने पर धन्यवाद दिया. साथ ही आह्वान किया कि जितने भी संगठन कार्य कर है वो आए और संघर्ष समिति को समर्थन करें. पूनियां ने आरोप लगाया कि तीन रोज गुजर जाने के बावजूद उपखंड अधिकारी ने समिति के सदस्यों से कोई बातचीत नहीं की और ना ही कोई कार्रवाई की और डॉ. सुमन कुलहरि ने कहा कि प्रशासन आंख मूंद कर कार्य कर रहा है.


सैनिक परिषद के रामनिवास डूडी ने कहा कि बदराना जोहड़ को बचाने के लिए जिले के सारे पूर्व सैनिक तैयार है. जब तक बदराना जोहड़ को भूमाफियों से बचाया नहीं जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष किशोर मिठारवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रष्ट बताया और कहा कि किसानों से जुड़ा हुआ मेला बदराना जोहड़ में लगता आया है. यहां के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बदराना जोहड़ खुर्द बुर्द किया जा रहा है.


मनोज सोनी ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन पूर्ण रूप से भ्रष्ट और आंख बंद करके काम करने लग गया है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. सरपंच राजेंद्र सैनी ने मौजूदा सरकार को गूंगी बहरी बताया और कहा कि यहां भूमाफियाओं का राज चल रहा है. अधिकारी आखें बंद करके काम कर रहे है. योगेंद्र मिश्रा ने मौजूदा सरकार के अधिकारियों को कटपुतली बताया जो नेताओं के कहे अनुसार काम करते है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा.


इस दौरान जयप्रकाश शर्मा, सुनिल सामरा, गौतम खंडेलवाल, मोहन चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, भानूप्रकाश छापोला, राजेश पूनियां, नारायण सैनी, एडवोकेट भोजराज शेखावत, अनिल सैनी, ललित कुमावत, जुबेर खोखर, केसरदेव यादव, दीनानाथ रूंथला, सुगनसिंह, साजिद जाखल, रतनलाल खेदड़, सज्जन शर्मा, चौथमल सैनी, एडवोकेट योगेंद्र शेखावत, एडवोकेट सुभाष सैनी, रतनलाल खेदड़ मौजूद रहे. संघर्ष समिति ने शनिवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.


Reporter: Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें - ग्रामीण खेल ओलंपिक यात्रा पहुंची नवलगढ़, लोगों ने किया स्वागत


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें