Nawalgarh, Jhunjhunu: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की मंशा के अनुरूप गांवों में खिलाड़ी तैयार करने को लेकर झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति भी बड़ा नवाचार करने जा रही है. राज्य सरकार की प्रेरणा और नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशन में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा की अगुवाई में बड़ा प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत मुख्यालय पर एक-एक मिनी खेल स्टेडियम बनाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि गांवों में खिलाड़ी तैयार होकर बाहर निकले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खेलों के साथ खिलाड़ी को सुविधाजनक प्लेटफार्म उपलब्ध होना अति आवश्यक है. सुंडा ने बताया कि मिनी खेल स्टेडियम को चार चरणों में विकसित किया जाएगा. जिसमें मनेरगा, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, खेलप्रेमियों, पंचायत समिति, विधायक कोष एवं भामाशाहों का भी सहयोग रहेगा.


ग्रामीण ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया से व्यक्तिगत मुलाकात की. इस दौरान सुंडा ने नवलगढ़ में मिनी खेल स्टेडियम तैयार करने को लेकर चर्चा की. जिस पर अध्यक्ष पूनियां ने प्रशंसा की. नवलगढ़ प्रधान सुंडा ने बताया कि तैयार होने वाले मिनी खेल स्टेडियम में स्टेज, ओपन जिम, ट्रेक, फूटबॉल, बॉलीबॉल, खो-खो, लोंग जंप, कबड्डी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. यह चार चरणों में विकसित होगा.


Reporter- Sandeep Kedia


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध


यह भी पढ़ेंः बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी