Jhunjhunu: झुंझुनूं के दोरासर गांव में एक जमीन पर अतिक्रमण हटाने के मामले में भाजपा नेता और कलेक्टर में गरमागरम बहस हुई है. दरअसल इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां तथा राजेंद्र भांबू के नेतृत्व में ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस मौके पर जब भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां तथा राजेंद्र भांबू कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को इस मामले में ज्ञापन देने पहुंचे तो पूनियां व कलेक्टर में गरमागरम बहस हुई. कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में भाजपा नेताओं से कहा कि वे गलत तर्क कर रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी जमीन पर ​अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. बिना परमिशन के सरकारी जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति लगा ली गई है. जो सही नहीं है. झुंझुनूं में कानून का राज चलेगा. मनमर्जी का राज कतई नहीं चलेगा. वहीं भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां ने कहा कि ग्राम पंचायत का सरपंच दिलीप मीणा है. जो एसटी वर्ग से आता है. इसलिए उसे परेशान किया जा रहा है. अब जब पंचायत उस जमीन पर अंबेडकर पार्क विकसित करना चाह रही है तो प्रशासन बीच में परेशान क्यों कर रहा है. लेकिन कलेक्टर ने भाजपा नेताओं और ग्रामीणों की एक नहीं सुनीं और कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा


इधर, इस मामले को लेकर अब ग्रामीणों ने विवादित स्थल पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. पूनियां ने बताया कि जब तक बाबा साहेब की मूर्ति वापिस स्थापित नहीं की जाती और मूर्ति के हटाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती. तब तक धरना जारी रहेगा. साथ ही और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा. आपको बता दें कि कल अल सुबह प्रशासन और पुलिस ने पूर्व में पंचायत भवन पर आवंटित जमीन पर अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए वहां पर स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति को हटा दिया था. जिसके बाद से लगातार गांव में आक्रोश है.


ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर