Nawalgarh: नवलगढ़ में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों का सोमवार से शुभारंभ, प्रधान सुंडा ने तैयारियों को लेकर की बैठक
Nawalgarh: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में मिटिंग की गई, जिसमें राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ब्लॉक स्तरीय खेल नवलगढ़ को लेकर लॉटरी निकाली गई.
Nawalgarh: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में मिटिंग की गई, जिसमें राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ब्लॉक स्तरीय खेल नवलगढ़ को लेकर लॉटरी निकाली गई. खिलाड़ियों के लिए ड्रेस किट राज्य सरकार की तरफ से दी गई है और पंचायत समिति में ड्रेस किट का विमोचन किया गया.
खेलों का उद्घाटन सोमवार को सूर्य मंडल स्टेडियम नवलगढ़ से किया जाएगा. टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग का पूरा टूर्नामेंट बाकरेवाल स्टेडियम मुकुंदगढ़ ने संपन्न होगा. कुल 247 टीमें भाग लेंगी. पुरुष वर्ग की 156 टीमें और महिला वर्ग की 91 टीमें भाग लेगी और प्रधान दिनेश सुण्डा ने खेल मैदान का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2022 Live: Jeeadv.ac.in पर जारी किया रिजल्ट, जल्द चेक करें स्कोरकार्ड
इस दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति नवलगढ़ राकेश शर्मा, सीबीईओ अशोक शर्मा, एसीबीईओ महेंद्र सैनी, खेल प्रभारी छोटेलाल, शारीरिक शिक्षक राजबीर सिंह, सुनिता बेनीवाल, मीना मान, आरपी विकास देवठिया, सुरेश कुमार, देवीदत्त, लेखा अधिकारी राजेंद्र कुमार, सांवरमल मीणा, सुरेश नेहरा और पवन पारस सहित नवलगढ़ ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
Reporter: Sandeep Kedia
झुंझुनूं की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड
राजस्थान में लगातार बढ़ रहा रात का तापमान, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
राहुल पर शाह के वार पर गहलोत का पलटवार, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई BJP