झुंझुनूं: जिले में तत्कालीन कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए शुरू की गई कलेक्टर की क्लास में शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया, सूचना केंद्र सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी रहे, जबकि जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, डीईओ मनोज कुमार ढ़ाका, एडीईओ उम्मेदसिंह महला, भामाशाह शिवकरण जानू, समेत अन्य विशिष्ट अतिथि रहे. वक्ताओं ने एकाग्रता के साथ आगे बढ़ते रहने के रूप में संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीएम जेपी गोड़ ने बताया कि कलेक्टर की क्लास में पढ़कर विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया. इसके साथ ही उनके अभिभावकों का भी अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर क्लास समन्वयक कमलकांत जोशी का भी सम्मान किया गया.


रिपोर्टर- संदीप केडिया