Viksit Bharat Sankalp Yatra: राजस्थान के झुंझुनूं के मंडावा उपखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने पहुचकर शिविर का जायजा लिया. साथ ही कलेक्टर विभागवार स्टॉल  निरीक्षण भी किया. तो वहीं कलेक्टर ने वहां मौजूद ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के लाभ को लेकर जानकारी भी दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजन कर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ
केन्द्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव गांव पहुंच रही हैं. यात्रा के साथ शिविर का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा रहा हैं. झुंझुनूं के मंडावा उपखंड की मौजावास में आयोजित शिविर में आमजन को 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलवाई. 


विभागवार स्टॉल्स का निरीक्षण 
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई गई विभागवार स्टॉल्स का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. शिविर में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया एवं केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी करवाने एवं वंचित किसानों को योजना में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया.


ग्रामीणों का पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना
 कैंप में मौजूद बैंक के अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्रामीणों का पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनूं को नंबर वन बनाना है। तो सभी योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीकरण करवा विकसित भारत की संकल्पना साकार किया जा सकेगा. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना एवं संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें:प्रधानाचार्य और CBEEO हरकेश मीना पर धमकी देने का आरोप,उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन