झुंझुनूं न्यूज: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए आम व्यक्ति के लिए बनाए गए मोबाइल एप सी विजिल पर शिकायत कम और शिकायत कर्ता के फोटो ज्यादा आ रहे हैं. झुंझुनूं जिले में अब तक दो सौ से अधिक शिकायत सी विजिल एप पर दर्ज की गई. इनमें चुनाव से संबंधित शिकायतों की संख्या मात्र 21 रही. शेष शिकायत ऐसी रही जिनका चुनाव से कोई संबंध ही नहीं है. प्रशासन का दावा है कि सभी शिकायतों का सौ मिनिट से पहले निस्तारण कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 रोचक तथ्य यह है कि सूरजगढ़ व उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है. सी विजिल एप पर सबसे ज्यादा शिकायत भी सूरजगढ़ से ही आई है. अब तक सबसे ज्यादा 36 शिकायत सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आई है. जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने को लेकर आमजन को बड़ी सुविधा दी हैं. इसके माध्यम से आमजन शिकायत भेज सकते हैं. जिले में बड़ी संख्या में एप्प इंस्टॉल किया गया हैं. 



अब तक मिली वास्तविक शिकायतों पर 100 मिनट में प्रभावी कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा एप सी विजिल लॉन्च किया गया हैं. इसमें शिकायतकर्ता आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो व वीडियो भेज सकता है. सरकारी योजनाओं के पोस्टर व बिना अनुमति के सभाओं एवं चुनाव संबंधी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजी जा सकती है. जिसके बाद उड़न दस्ता कार्रवाई करता हैं .


ये भी पढ़िए


फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन


पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा! 


जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं


राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया