पर्यटन विभाग की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित, विदेशी सैलानियों ने जमकर उठाया लुत्फ
झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के चोखानी डबल हवेली परिसर में रविवार शाम को पर्यटन विभाग की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन मिश्रा थे.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के चोखानी डबल हवेली परिसर में रविवार शाम को पर्यटन विभाग की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन मिश्रा थे. विशिष्ट अतिथि पर्यटन विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक देवेंद्र कुमार चौधरी, समाजसेवी मनोज भादूपोता, पर्यटन व्यवसायी किशोर थलिया, सुरेंद्र सिंह परिहार थे.
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सैलानियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा मुन्ना राजस्थानी ने स्वागत गीत पेश किया तथा श्याम मित्र ढप मंडली पाबूसर कलाकारों ने बांसुरी की मधुर ध्वनि पर होली धमाल के साथ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर सैलानियों का मनोरंजन किया.
वहीं इसके बाद कार्यक्रम में सैलानियों ने पर्यटन स्थल चोखानी डबल हवेली में दीपक जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया. मंडावा कस्बे में दीपावली पर्व पर पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया तथा सैलानियों ने भी दीपोत्सव पर्व का लुफ्त उठाया.
कार्यक्रम में तेज प्रताप सिंह परिहार, महेंद्र सिंह, संदीप सिंह, लोकेंद्र सिंह, दलीप सिंह पवार, तजमूल लीलगर, गुलाम हुसैन, भोलाराम नायक, भूपेंद्र सिंह, अंकित, शेखर सिंह सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग उपस्थित रहे.
Reporter: Sandeep Kedia
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..