Nawalgardh: होली के अवसर पर झुंझुनूं के नवलगढ़ के  खिरोड़ कस्बे में  गणपति मार्केट  में बनी नई धर्मशाला में  फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में भागवत कथा वाचक पं.परमेश्वर लाल गुरुकृपा के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने भगवत कथा के जरिए अमृत सोपान किया. इस अवसर पर स्व. औंकारमल शाह के परिवार के सदस्य रघुनाथ शाह  ने  मुकेश कुमार एंड पार्टी के जरिए फागोत्सव में धूम मचाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः Jhunjhunu: बाइक सवार युवकों ने NSUI कार्यकर्ताओं से की मारपीट, जानें पूरा मामला


इस मौके पर पं. शंकरलाल पारीक और पं. विनोद कुमार शर्मा की देख-रेख में बाबा श्याम का दरबार भी सजाया गया. जिसमें बाबा श्याम की प्रतिमा का विशेष रुप से शृंगार किया गया.  कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ. फतेहपुर की पार्टी के जरिए फागोत्सव कार्यक्रम में चंग की थाप पर विशेष  कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें  भजन- संध्या का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में भक्ति की अविरल धारा बहते हुए, वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने चंग की थाप पर नाचने गाने लगे.बता दें कि  खिरोड़ कस्बे सहित आसपास के गांव और ढाणियों के लोगों ने फागोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया. कार्यक्रम के संयोजक रघुनाथ शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में सुल्तान सिंह थोरी, बीरबल सिंह गढ़वाल, बिजेश गुर्जर, रामनिवास काजला, गोपालराम सेन, बनवारी लाल सेन, पाल सिंह तारपुरा, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.


Reporter: Sandeep Kedia