चिड़ावा की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
झुंझुनूं के चिड़ावा में रीको एरिया में देर रात को एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने चिड़ावा नगर पालिका और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी और बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला मौके पर पहुंचे.
Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा में रीको एरिया में देर रात को एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने चिड़ावा नगर पालिका और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी और बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला मौके पर पहुंचे.
चिड़ावा नगर पालिका की दमकल खराब होने के चलते पिलानी और सूरजगढ़ नगरपालिका की दमकल को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद पिलानी और सूरजगढ़ नगरपालिका की दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें : Optical Illusion Personality Test : क्या आपका इगो, आपके लव रिलेशन को खा रहा है, Optical Image बताएगी आपकी पर्सनालिटी का सच
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर चिड़ावा उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम संदीप चौधरी के सामने लोगों ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि लगातार चिड़ावा शहर में आगजनी की घटनाएं हो रही है. उसके बावजूद भी 2 महीने से खराब दमकल की गाड़ी को नगर पालिका प्रशासन ठीक नहीं करवा रहा है.
अगर नगर पालिका की दमकल सही हो तो आगजनी के हादसों पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकता है.आपको बता दें कि पिछले करीब 2 महीने से चिड़ावा नगरपालिका की दमकल खराब होने के कारण अन्य नगरपालिकाओं से दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया जाता है.
Reporter: Sandeep Kedia
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें