Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आज वेतन और पेंशन का समय पर भुगतान करने, रोडवेज बस स्टैंड को राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण के अधीन नहीं करने, नई भर्ती करने, नई बसों को खरीदने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर झुंझुनूं रोडवेज बस डिपो परिसर में प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Karwa Chauth 2022 Upay: करवा चौथ के दिन जरूर करें ये 4 उपाय, जीवन भर कम नहीं होगा पति-पत्नी का प्यार


संघ के पदाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ और जनता को सस्ती सेवा देने के उद्देश्य और कर्मचारियों की 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर के डिपो में आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो 18 अक्टूबर को सांकेतिक हड़ताल होगी.


साथ ही यदि फिर भी उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती है तो 24 नवंबर को रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा. समय पर वेतन और पेंशन पाना कर्मचारियों का हक है. जनता को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए नए कर्मचारियों की भर्ती हो और नई बसें लगाई जाए. भर्तियां होने से बेरोजगारी दूर होगी. मुख्य मांग है कि कार्यरत और रिटायर्ड कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा का लाभ मिले.


Reporter: Sandeep Kedia


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले खरीदें सोना-चांदी, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए आज का ताजा भाव