झुंझुनूं: करंट लगने से घायल ठेकाकर्मी की मौत, शव को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के उदावास में करंट लगने से एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के उदावास में करंट लगने से एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पातुसरी का नत्थुराम मीणा बिजली निगम में ठेकेदार के पास कर्मचारी के रूप में काम करता था. ठेकेदार प्रताप ओला नत्थुराम को घर से काम करने के लिए ले गया था.
यह भी पढे़ं- मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम की पिता को खुली चुनौती, बोले- दम है तो अग्निपथ को वापिस करवाकर बताएं
आरोप है कि उदावास में नत्थुराम मीणा लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक लाइनमैन ने बिजली सप्लाई चालू कर दी, जिससे नत्थुराम को करंट लगा और पोल से नीचे आ गिरा. पहले नत्थुराम को झुंझुनूं एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया. जयपुर में इलाज के दौरान नत्थुराम की मौत हो गई.
साथ ही परिजन जयपुर से सीधा झुंझुनूं सदर थाने पहुंचे. ठेकेदार और निगम कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. एसएचओ महेंद्र मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में जल्द ही खुलासा करते हुए गुनेगार को सजा दी जाएगी.
Reporter: Sandeep Kedia