झुंझुनूं के चिड़ावा में वीवो शोरूम में चोरी की कोशिश, 2 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा में एक बार फिर वीवो के मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात हुई. इस मामले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और चोर को पकड़ा.
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में हाल ही में खुले वीवो मोबाइल शोरूम में एक बार फिर चोरी की वारदात करने की कोशिश की गई. पिछले दिनों ही एक नाबालिग को पुलिस ने शोरूम में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण व किशोर गृह झुंझुनूं भिजवाया था.
दो दिन पहले यही नाबालिग जब वापिस गृह से बाहर आया तो बीती रात को फिर से उसी शोरूम में चोरी करने पहुंच गया। लेकिन क्षेत्रवासियों की सजगता से चोरी नहीं हो पाई और पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः Sikar news: महादेव का दूध और जल से क्यों किया जाता है अभिषेक,सीकर में बम भोले की गूंज
फोन पर दी गई झुंझुनूं पुलिस को जानकारी
जानकारी के मुताबिक, बीती रात को वीवो शोरूम के पड़ोस में रहने वाली महिला राजबाला डैला को कुछ तोड़ने की आवाज सुनाई दी. राजबाला ने पड़ौसी सुरेंद्र राव को फोन पर इसकी जानकारी दी.
सुरेंद्र राव ने फोन पर ही वीवो शोरूम के मालिक सुमित सोनी को सूचना दी और कहा कि वह सीसीटीवी कैमरे चैक करें. इस पर सुमित सोनी को एक व्यक्ति का मूवमेंट नजर आया. सुरेंद्र राव ने इसकी जानकारी डीएसपी शिवरतन गोदारा समेत पुलिस थाने में दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम विभाग ने दिया इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे तक बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद बिल्डिंग की बंद पड़ी लिफ्ट में नाबालिग छुपा हुआ मिला. जो वो ही था जिसने पहले भी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग के चोरी के प्रयास की सारा मूवमेंट सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.
यह भी पढ़ेंः Churu Weather News: चूरू के इलाकों में भरा पानी, बारिश का रेड अलर्ट जारी