Churu Weather News: चूरू के इलाकों में भरा पानी, बारिश का रेड अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1773280

Churu Weather News: चूरू के इलाकों में भरा पानी, बारिश का रेड अलर्ट जारी

Ratangarh, Churu News: राजस्थान के चुरू में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम की हालत देखते हुए बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

 

Churu Weather News: चूरू के इलाकों में भरा पानी, बारिश का रेड अलर्ट जारी

Ratangarh, Churu News: राजस्थान के चुरू क्षेत्र में दो दिन से हो रही मानसून की पहली तेज बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है. वहीं, निचले इलाकों में पानी भर जाने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा है तो वही शहर के मुख्य बाजारों में पानी भरने से नगरपालिका के दावों की पोल भी खुल गई.

 रतनगढ़ में स्कूल रहे बंद
वहीं, रतनगढ़ में कल शाम फिर हुई एक घंटे की तेज बरसात से शहर के मुख्य बाजारों सहित निचले इलाकों में पानी भर गया. कल शाम से रुक-रुक कर रात भर हो रही बरसात से निचले इलाकों में भी पानी भर गया. पानी भरने से क्षेत्र की कुछ स्कूलों में आज अवकाश भी रखा गया. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम विभाग ने दिया इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शहर की राजकीय चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन रोड, मुख्य पोस्टऑफिस, बस स्टैंड, लिंक रोड, व उतरी बाजार में पानी एकत्रित हो गया, जिससे लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

वहीं, शनिवार व रविवार पूरे दिन उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे और शनिवार शाम चार बजे शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार पांच बजे तक चला और उसके बाद भी रूक रूक कर बारिश का दौर जारी रहा. रविवार शाम को भी क्षेत्र में फिर बरसात शुरू हुई जो करीब एक घण्टे तक जमकर बरसे. बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई. 

यह भी पढ़ेंः खंडेला में मानसून की बारिश से कोटड़ी बांध में हुई पानी की आवक, टूट सकती है पाल

वहीं, शहर के नीचले भू-भाग जलमग्न हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तरी बाजार में तीन से चार फुट पानी भर गया, जिससे घंटाघर से रामचंद्र पार्क का सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद रहा और उत्तरी बाजार की  दुकानों में बारिश का पानी भी घुस गया. 

हनुमान पार्क के पास वार्ड संख्या सात में एक गली में पानी भर जाने से लोग घरों में कैद हो गए. पोस्ट ऑफिस, नगरपालिका भवन में भी पानी घुस गया. तेज बारिश के कारण स्टेशन सड़क मार्ग, लिंक रोड, अंडरब्रिज, देराजसर सड़क मार्ग, चूरू रोड सहित एक दर्जन मार्गों से आवागमन अवरूद्ध हो गया. 

Reporter- Navratan Prajapat

Trending news