Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ीनगर थाना इलाके की पहाड़ी पर बने टेलिंग डैम के पास गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार मृतक युवक बुधवार दोपहर को काम के लिए घर से निकल जाने की बात सामने आई है. थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि टेलिंग डैम पर पत्थर तोड़ने का काम करने वाले युवकों ने फोन के जरिए सूचना दी की डैम के पास बने खंडहर मकान के सामने एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बीजेपी की हुंकार रैली में पहुंचे सतीश पूनियां, राजगढ़, करौली और जोधपुर की घटनाओं के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार


जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का स्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान पुलिस टीम ने जब खंडहर मकान में अंदर जाकर देखा तो एक युवक फांसी पर लटका हुआ था. घटना की सूचना पर डीएसपी राजेश कसाना मौके पर पहुंचे तथा आसपास के ग्रामीणों से जानकारी जुटाई. इस दौरान उसकी पहचान दूधवा नांगलिया के रहने वाले 24 वर्षीय संदीप पुत्र मदनलाल वाल्मिकी के रूप में हुई. 


इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया. मृतक के पिता मदनलाल ने बताया कि उसका बेटा संदीप कुमार कोलिहान माइनिंग में ठेकेदार के इलेक्ट्रिशियन का काम करता था, जो बुधवार दोपहर बाद काम के लिए घर से आया था. शाम को वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह उसकी तलाश की गई. इस दौरान पुलिस ने उन्हें टेलिंग डैम के पास फांसी पर लटके होने की सूचना दी. 


यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना, अमित शाह को लेकर कह डाली यह बड़ी बात


घटनास्थल पर पुलिस को एक शराब का पव्वा व पानी की बोतल मिली, जिस पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाकर खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.


मृतक संदीप कि छह माह पूर्व ही शादी हुई थी. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. इसका एक भाई रविंद्र गांव में ही दुकान पर मजदूरी का काम करता है तथा तीसरे नंबर का पंकज बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Report- Sandeep Kedia