बीजेपी की हुंकार रैली में पहुंचे सतीश पूनियां, राजगढ़, करौली और जोधपुर की घटनाओं के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174886

बीजेपी की हुंकार रैली में पहुंचे सतीश पूनियां, राजगढ़, करौली और जोधपुर की घटनाओं के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार

गहलोत सरकार के खिलाफ आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में हुंकार रैली का आयोजन किया, जिसमे जिले भर से आए हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों ने भागीदारी की. 

बीजेपी की हुंकार रैली में पहुंचे सतीश पूनियां,

Alwar: गहलोत सरकार के खिलाफ आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में हुंकार रैली का आयोजन किया, जिसमे जिले भर से आए हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों ने भागीदारी की. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित राजगढ़ में मंदिरों को तोड़े जाने और करौली और जोधपुर की घटनाओं के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया.

यह भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर आंदोलन शुरू, उपेन यादव ने की ये मांग

गहलोत सरकार होश में आओ, होश में आओ, कुछ इस तरह के नारों के साथ आज गुंजायमान रहा अलवर. दरअसल भाजपा ने आज अलवर में गहलोत सरकार के खिलाफ जन हुंकार रैली का आयोजन किया, जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे ,इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ,राजेन्द्र राठौड़ , अरुण चतुर्वेदी सहित अलवर सांसद बाबा बॉलक नाथ ने सभा को सम्बोधित किया , पूनियां ने कहा गहलोत सरकार के खिलाफ अलवर के सिंह द्वार से भरी गयी हुंकार और आपका पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा. यह 2023 को कांग्रेस की विदाई करने की शुरुआत है.

इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचारों पर घेरते हुए दौसा में महिला की दुष्कर्म के बाद कि गई हत्या का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार की नाकामियों को गिनाया. अरुण चतुर्वेदी ने अपने भाषण कहा यह हुंकार रैली अशोक गहलोत सरकार की उल्टी गिनती की है. साथ ही उन्होंने करौली व जोधपुर की घटनाओं पर भी आक्रोश जताया. 

कार्यक्रम के बाद पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा आज हम ज्ञापन न प्रशासन को देंगे न सरकार को हमे गहलोत सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए ज्ञापन जनता को सौंपा जाएगा जनता ही फैसला करेंगी. आज जो अलवर में हुंकार रैली की शुरुआत अलवर से की गयी है यह हर सम्भाग स्तर पर की जाएगी ,इसके बाद सतीश पूनियां ने बाहर एक सड़क पर पंक्चर की दुकान लगाने वाले को ज्ञापन सौपा , उसके बाद शहीद स्मारक पर 103 दिन से मूक बधिर से अत्याचार मामले में धरना दे रहे लोगों से भी पूनियां सहित अन्य नेता पहुंचे और मुलाकात की. 

यह भी पढ़ें- जयपुर एसीबी की दौसा में बड़ी कार्रवाई, कांस्टेबल को एक लाख की घूस लेते किया ट्रैप

आज इस हुंकार रैली में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, सांसद बाबा बालकनाथ, विधायक संजय शर्मा, मनजीत चौधरी, विधायक मदन दिलावर, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, अलवर संगठन प्रभारी विष्णु चेतानी, पूर्व विधायक हेम सिंह भड़ाना, बनवारी लाल सिंघल, रामहेत यादव, ज्ञानदेव आहूजा, मामन सिंह सहित जिला अध्यक्ष दक्षिण संजय नरुका व उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह सहित अनेको भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. 
Report- Jugal Gandhi 

Trending news